जिस सरकार का जन्म खोखे से हुआ वो हमें क्या देगी न्याय? - उद्धव ठाकरे

 01 Aug 2023  405
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 
महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में आरोप और प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्ता गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। साथी उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हालही में उद्धव ठाकरे ने ठाणे जिले में आयोजित हिंदीभाषी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो एक दूसरे में भेद करें उसे हिंदुत्व नहीं कहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ चाइनीस लोग खुद को शिवसेना से ऊपर समझते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे याद है नगर निगम का चुनाव होने जा रहा था और बालासाहेब सभा कर रहे थे और किसी ने कहा कि यहां नाट्यगृह नहीं है उन्होंने दे दिया। लेकिन नाटक आजकल कुछ और लोग कर रहे हैं कुछ चाइनीस लोग जो खुद को शिवसेना प्रमुख समझ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लड़ते समय साथ हो वह सैनिक है. जिस सरकार का जन्म खोखे से हुआ वह हमें क्या न्याय देगी?
 
    उद्धव ठाकरे ने कहा मैं आपके सामने झुकूंगा। लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। मंदिर में जाकर बस घंटा बजाना हमारा हिंदुत्व नहीं है. साथ ही  उन्होंने कहा कि इनके हिंदुत्व का नकाब हमें हटाना है. मणिपुर जल रहा है यह हिंदुत्व है? मैं मुख्यमंत्री था तब इन लोगों ने हनुमान चालीसा किया। जब सीता हरण हुआ तब रामायण हुआ, द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ इसलिए महाभारत हुआ, दुख इस बात का है कि जब वस्त्र हरण हुआ तब धृतराष्ट्र चुपचाप बैठे थे? आज की सरकार क्या धृतराष्ट्र है मणिपुर में दो महिलाओं के साथ जो हुआ वीडियो आया तब पता चला कि वहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ऐसी घटनाएं तो बहुत हुई हैं? शर्म आनी चाहिए।