अजित पवार का बड़ा बयान, कहा - मैं और शरद पवार अलग नहीं

 03 Aug 2023  731
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 
हालही में अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चाचा शरद पवार से बगावत की थी। और महाराष्ट्र की शिंदे - फडणवीस सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार उप मुख्यमंत्री और उनके समर्थक विधायक   सरकार में मंत्री बन गए हैं। पार्टी में विभाजन के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के नेताओं ने सार्वजनिक मंच से एक-दूसरे की आलोचना की थी। अजित पवार ने खुद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका पर सवाल उठाए थे। लेकिन अजित पवार और उनके समर्थक विधायक सीनियर पवार की इच्छा के खिलाफ राज्य सरकार में शामिल होकर कह रहे हैं कि शरद पवार आज भी हमारे भगवान हैं। इसलिए राजनीतिक हलकों में यह संदेह जताया जा रहा है कि क्या ये घटनाक्रम शरद पवार की सहमति से हुआ है? इसी तरह, पुणे जिले के शिरूर तहसील में अजीत पवार के एक नए बयान ने भी अब लोगों में भ्रम पैदा कर दिया है। 
 
       अजित पवार शिरूर के पूर्व विधायक दिवंगत बाबूराव पार्चने की स्मारक का उद्घाटन करने के लिए आए थे। इस दौरान अजित पवार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण दिया। उन्होंने कहा की शिरूर तहसील में शुरुआती समय में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा गया था कि पोपटराव साहेब के उम्मीदवार हैं और बाबूराव मेरे उम्मीदवार हैं। लेकिन मैंने उस वक्त भी पूछा था कि साहब और मैं अलग-अलग हैं? अजित पवार ने कहा है कि हम तब भी अलग नहीं थे और आज भी अलग नहीं हैं। इसलिए चिंता मत कीजिए। फिलहाल अजित पवार के इस बयान ने एक बार फिर सियासी उलझन पैदा कर दी है। अजित पवार यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आप तो सुबह 7 बजे कार्यक्रम में जाते हैं लेकिन लोग इतनी जल्दी वहां कैसे आ जाते हैं? यह निर्भर करता है कि हम लोगों को कैसी आदत डालते हैं। अजित पवार ने कहा कि हमें साहेब यानि शरद पवार ने सुबह से काम करने की आदत डाली है।