शिवसेना, एनसीपी के बाद अब जल्द होगी कांग्रेस में बगावत - केसीआर

 03 Aug 2023  718
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के एक साल बाद एनसीपी में बगावत हो गई। एनसीपी में बगावत को लेकर जारी घमासान अभी थमा ही नहीं था कि यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ने वाली है। इन सबके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। केसीआर के दावे के मुताबिक कांग्रेस जल्द ही संकट में होगी, जल्द ही कांग्रेस में बड़ी फूट होगी। ऐसे में इस बात की भी चर्चा शुरू है कि कांग्रेस का कौन सा नेता बगावत की शुरुआत करेगा? तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने कोल्हापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया। केसीआर ने कहा कि शरद पवार हमें बीजेपी की बी टीम कहते थे। लेकिन आज आप उनकी पार्टी की हालत जानते हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना टूटी, एनसीपी टूटी, अब कांग्रेस भी टूटने की कगार पर है।
       केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों की आत्महत्या के प्रति उदासीन है। हमने महाराष्ट्र में भी तेलंगाना पैटर्न लागू करने के बारे में कहा था लेकिन इस सरकार को किसानों की आत्महत्या से कुछ लेना देना नहीं है। महाराष्ट्र में ही एक अधिकारी ने बताया कि तकरीबन एक लाख किसान परेशान होकर आत्महत्या के मूड में हैं, लेकिन सरकार इस बात को नजरअंदाज कर रही है। एनडीए या 'इंडिया' में क्यों नहीं गए? इस पर चन्द्रशेखर राव ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हम तीसरे मोर्चे के रूप में काम नहीं करना चाहते। हम न तो इंडिया के पक्ष में हैं और न ही एनडीए के पक्ष में हैं। लेकिन हमने लोगों को एक नया विकल्प प्रदान किया है। कांग्रेस 50 साल और बीजेपी 10 साल तक सत्ता में रही लेकिन आज भी लोग निराश हैं। हमारी कार्य पद्धति को देखकर कई पार्टियों ने हमसे संपर्क किया है। हमने 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में बीआरएस के 14 लाख से अधिक पदाधिकारी हैं।