भड़काऊ भाषण के चलते देश में बढ़ रही है सांप्रदायिकता - अबू असीम आजमी

 04 Aug 2023  2385
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
विवादित बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा मुंबई के आजाद मैदान पर आंदोलन किया गया। इस मौके पर सपा विधायक अबू आसिम आज़मी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में फिरकापरस्ती बढ़ती जा रही है। यह फिरकापरस्त पार्टियां हैं, जो आक्रोश रैली निकालकर और मोटर साइकिल पर झंडा लगाकर मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रही है। देशभक्ति का सबूत मांगने वाले मुसलमानों ने इस देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजमी ने कहा कि मुसलमानों को बदनाम करने की पहली कोशिश तब हुई, जब श्रद्धा की हत्या हुई। हत्यारे का नाम आफताब था, लेकिन जब जांच की गई, तो पता चला कि आफताब मुस्लिम नहीं, पारसी था। इसके बाद फिरकापरस्तों के एजेंडे और प्रोपेगेंडा को झटका लगा।अबू आसिम ने कहा कि देश के बंटवारे में हम जैसे लोगों ने अपना देश चुना। चाहते तो पाकिस्तान चले जाते, लेकिन मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने मुसलमानों से विनती की और मुसलमानों ने भारत को अपनी मातृभूमि स्वीकार कर लिया। लाखों लोगों को बुलाया गया, लेकिन मुसलमानों ने वतन अज़ीज़ को चुना।
    आजमी ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और उनके साथी को एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने गिरफ्तार कर लिया। वकील रोहिणी सालियान ने उन पर मामले को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें मामले को ठंडे दिमाग से संभालने के लिए कहा गया था, बाद में वह मामले से हट गईं। एटीएस के गवाहों को गुमराह किया जा रहा है। आरोपियों का कहना है कि जब उनका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया था, तो एटीएस ने सिर पर रिवॉल्वर रखकर उनका बयान दर्ज किया था। उन्होंने कहा था कि इस देश में सांप्रदायिकता आम हो गई है। इसका कारण भड़काऊ भाषण है और मुस्लिम विरोधी माहौल। आक्रोश मोर्चे में सपा प्रवक्ता अब्दुल कादिर चौधरी, महासचिव मेराज सिद्दीकी और विधानसभा सदस्य रईस शेख भी मौजूद रहे।