विधायक राजा भैया पर पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप, गोली चलाने और अवैध संबंध का भी दावा

 05 Aug 2023  3308

संवाददाता/in24news 

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक के मामले में साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. लेकिन जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई 17 अक्तूबर तक टल गई है. राजा भैया ने लंबी हिंसक और घरेलू लड़ाई झगड़े के बाद पिछले साल भानवी से अपने वैवाहिक रिश्ते तोड़ने का मुकदमा दायर किया था.  राजा भैया की तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा हैं. राजा भैया रघुराज प्रताप के विधान पार्षद भाई अक्षय प्रताप भी भानवी के निशाने पर हैं. अपने जवाबी हलफनामे में उसने कई सनसनीख़ेज़ खुलासे किए हैं. भानवी ने अपने पति राजा भैया के कोर्ट में किए उस दावे को फर्जी और मनगढ़ंत बताया है जिसे  तलाक का आधार बनाया है. राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती है. भानवी ने दावा किया है कि उसे टॉर्चर किया जाता है. वो इसका विरोध करती है तो राजा भैया उसके हिंसा पर उतारू हो जाते हैं. राजा भैया ने कई बार उसके साथ मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी दी. अब  तलाक़ का मुकदमा दायर कर मानसिक तौर पर तनाव देना चाहते हैं. हलफनामे के जरिए भानवी का दावा है कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने उसके साथ इस कदर मारपीट हॉस्पिटल की थी कि हालत खराब होने से उसे इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था. इस दावे की पुष्टि के लिए हलफनामे के साथ उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट्स यानी एमएलसी और घायल अवस्था की तस्वीरें भी अदालत को सौंपी हैं. राजा भैया के कई के साथ अवैध संबंध हैं. उसके पास इसके कई सबूत हैं. उन्हीं अवैध प्रेम संबंध और सबूतों का खुलासा उसने किया तो  घर में भयानक झगड़ा हुआ था. बवाल ज्यादा बढ़ा तो राजा भैया ने अपने महल में भानवी पर फ़ायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी. भानवी सितंबर 2020 से राजा भैया के घर नहीं जा पाई क्योंकि राजा भैया ने पूरे इंतजाम कर उसे अपने घर आने से रोक रखा है. बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक है और इस सीट से लगातार सात बार से चुनाव जीत रहे हैं. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त राजा भैया ने जो एफिडेविट दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी.  हलफनामे के मुताबिक, राजा भैया के पास 13.64 करोड़ और पत्नी भानवी सिंह के पास 6.08 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. बाकी संपत्ति उनके चारों बच्चों नाम पर है.