मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हो सकती है 'इंडिया' की तीसरी बैठक

 05 Aug 2023  758
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बेंगलुरु बैठक की तरह ही आयोजित की जाएगी। जिसमें नेता अगले दिन अपनी मुख्य बैठक से पहले 31 अगस्त को अनौपचारिक तरीके में बातचीत करेंगे. बता दें कि विपक्ष की बैठक दो दिनों की होगी जो 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. जिसमें सभी नेता तारीखों को मंजूरी देंगे.’ इस बैठक का संभावित स्थान पवई में  स्थित एक होटल होगा और 1 सितंबर की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ऐसी कई तारीखें थीं जिनके बारे में पहले भी बात की गई थी लेकिन उन पर बात नहीं बन पाई. क्योंकि उन तारीखों पर सभी नेता खाली नहीं थे.
       विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक महाविकास आघाड़ी गठबंधन के तीन घटक कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना यूबीटी और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है. एमवीए घटक बैठक के कार्यक्रम के लिए बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के लिए आगे बढ़ने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. ‘इंडिया’ ब्लॉक की पहली बैठक जून महीने में पटना और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी. विपक्षी गठबंधन के चुनावों से पहले आपसी संपर्क बढ़ाने और 2024 के आम चुनाव अभियान जैसे काम के लिए समितियों के बारे में भी घोषणा करने की संभावना है.