अजित पवार हैं एनसीपी के वरिष्ठ नेता, उन्होंने सिर्फ उठाया अलग कदम - सुप्रिया सुले

 24 Aug 2023  638
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद आरोप और प्रत्यारोप जारी है तो दूसरी तरफ सिनियर पवार से जूनियर पवार की लगातार हो रही मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में  एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले के एक बयान ने महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर से बढ़ा दिया है बता दें कि हालही में सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में कोई फूट नहीं। अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। अजित पवार ने बस अपना अगल कदम उठाया है। सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष है और जयंत पटेल महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष हैं। 2 जुलाई को अपने चाचा से अजित पवार ने बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र के एकनाथ सिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। चाचा से बगावत करने के बाद उन्होंने दावा किया था एनसीपी के 40 विधायकों का उनके पास समर्थन है। पार्टी को तोड़ने के बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले ने कई बार खुले तौर पर अजित पवार पर तंज कसा है। वहीं, पार्टी को तोड़ने के बाद अजित पवार अपने चाचा से चार बार मुलाकात भी कर चुके हैं।बता दें कि सुप्रिया सुले ने कई बार कहा कि एक परिवार के रूप में हमारे और अजित पवार बीच कोई तकरार नहीं है। हमारी विचारधारा भी एक है।