तस्वीर हटाने के मुद्दे पर शरद पवार और अजित पवार के बीच दरार ?

 24 Aug 2023  484

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई    

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अजित पवार गुट को अपनी तस्वीर न लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद अजित पवार गुट के कई कार्यक्रम और सम्मलेन में पोस्टर्स और बैनर्स पर शरद पवार की तस्वीर नजर आयी, जिसपर आक्रोशित होकर शरद पवार ने एनसीपी के अजित पवार गुट को कड़े शब्दों में खरी खोटी सुनाई. हाल ही में शरद पवार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि, 'बैनर्स, पोस्टर या होर्डिंग्स पर मेरी तस्वीर के इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'. शरद पवार की इस चेतावनी के बाद अजित पवार गुट में गहमा-गहमी मच गई है. साथ ही इस चेतावनी को बड़ी गंभीरता से लेते हुए अजित पवार ने शरद पवार की तस्वीर कही भी इस्तेमाल न करने के निर्देश एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं को और कार्यकर्ताओं को दे दी है. इस मुद्दे को लेकर कोर्ट की सीढ़ी चढ़ने की नौबत न आए, इसलिए अजित पवार गुट ने यह फैसला किया है. तस्वीर इस्तेमाल न करने का निर्देश मिलने के बाद अब शरद पवार और अजित पवार के बीच बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं बची. शरद पवार से सख्त चेतावनी मिलने के बाद अजित पवार गुट के आत्मसम्मान को कहीं न कहीं से ठेस पहुंचती नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला एनसीपी के पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में, जहां विधायक योगेश क्षीरसागर बीते दिन एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल हुए. उस वक्त मंच पर बड़ा बैनर लगा हुआ था, जिसपर शरद पवार की तस्वीर नहीं लगी थी. अब शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच नया सियासी विवाद छिड़ गया है. जिसकी वजह से अजित पवार अब शरद पवार गुट को किसी भी समय हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं ऐसी चर्चा सियासी हलकों में होने लगी है. अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 27 अगस्त को बीड जिले में जो सभा होने वाली है उसमें अजित पवार इस मुद्दे को लेकर शरद पवार पर हमला बोल सकते हैं या फिर उन्हें और उनके नाम को नजरअंदाज कर अपनी पार्टी की आगे की रणनीति तय कर सकते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.