मैं हूं एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी में कोई फुट नहीं - शरद पवार

 26 Aug 2023  862
संवाददाता/in24न्यूज़।
हालही में महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार को अपना नेता और उनकी बगावत को लोकतांत्रिक बताया था. उनके इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है. इसी बीच शरद पवार ने फिर एक बार शनिवार को अपनी पार्टी में फूट होने से इनकार किया है उन्होंने कहा यह सच है कि कुछ विधायक चले गए हैं लेकिन अकेले विधायकों के जाने का मतलब पूरी राजनीतिक पार्टी में फुट नहीं है. पवार ने आगे कहा मैं एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। और जयंत पाटील पार्टी के महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष हैं.
     पवार ने कहा एनसीपी टूटी नहीं है। हालांकि यह सच है कि कुछ विधायक चले गए हैं लेकिन विधायकों का मतलब राजनीतिक दल नहीं है यह पूछे जाने पर की क्या वह पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं के प्रति नरम रुख अपना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा बागियों का नाम लेकर उन्हें महत्व क्यों दिया जाए. बता दें कि इससे पहले शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक बयान में कहा था कि एनसीपी में टूट नहीं हुई और अजीत पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे। इस सवाल पर शरद पवार ने भी प्रतिक्रिया दी थी। शरद पवार ने कहा था हां इसमें कोई विवाद नहीं है लेकिन कुछ घंटे बाद सीनियर पवार ने यूटर्न ले लिया और कहा उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.