बीजेपी महाराष्ट्र को बनाना चाहती है राजनीतिक रूप से बीमारू राज्य - संजय राउत

 04 Oct 2023  341

संवाददाता/in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार में नाराजगी की चर्चा को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार कुछ नियुक्तियों के मुद्दे को लेकर नाराज चल रहे हैं.वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राजनीतिक रूप से बीमारू राज्य बन गया है पहले ऐसा नहीं था बीजेपी महाराष्ट्र को राजनीतिक रूप से बीमारू राज्य बनाना चाहती है.महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं.

        महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल एनसीपी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उनके साथ दिल्ली नहीं आने पर उनकी नाराजगी की चर्चा और तेज हो गई है.बताया जा रहा है कि दिन में अचानक अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए और अभी ये दोनों नेता दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे और फडणवीस दोनों नेता शाह को महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात, अजित पवार के रवैये और उनकी मांग के बारे में अवगत करा दिया है. तीनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले संभावित कैबिनेट विस्तार और विधायकों की अयोग्यता के मसले पर भी चर्चा हो सकती है.बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं और वह राज्य कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. राज्य में कैबिनेट के लंबित विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर के पद सहित अन्य कई मुद्दों पर अजित पवार नाराज बताए जा रहे हैं.