प्रियंका गांधी : सत्ता बरकरार रहने पर छत्तीसगढ़ वासियों को मिलेगी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली

 30 Oct 2023  308

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/छत्तीसगढ़

     विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जलबंधा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहती है, तो आम जनता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी. प्रियंका गांधी के इन घोषणाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिस पर जनता का रिएक्शन भी लगातार सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि हमारी नेता प्रियंका गांधी द्वारा घोषित की गई घोषणाएं इस तरह से है. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घरेलू महिलाओं के बैंक खाते में, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति महीने तक निशुल्क बिजली, उसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों तथा सक्षम योजना अंतर्गत लिए गए कर्ज को माफ कर दिया जाएगा. प्रियंका गांधी द्वारा की गई घोषणाओं पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि परिवर्तन ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन जो पुराने वाले पूरे ना कर सके, वह अभी के वादे कौन सा पूरा करेंगे और कैसे करेंगे ? कुल मिलाकर प्रियंका गांधी की घोषणाओं को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल वही कि अपनी चुनावी घोषणाओं की कसौटी पर प्रियंका गांधी कितनी खरी उतर पाएगी, ये तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा ?