आप विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले पर की छापेमारी

 31 Oct 2023  408

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच अब दिल्ली से पंजाब तक पहुंच गई है। पंजाब के मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर और दफ्तरों में सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई है। ED की टीमें मोहाली के अलावा पंजाब व राजस्थान के 12 स्थानों पर एक साथ की गई हैं। अभी तक अधिकारियों की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है कि किस मामले में यह रेड की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की शराब पॉलिसी के मामले में यह रेड की जा रही है। जिसमें शराब ठेकेदारों के साथ उनकी हिस्सेदारी का शक है। मोहाली में जहां विधायक कुलवंत सिंह के घर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं अमृतसर में विधायक की रणजीत एवेन्यू में पार्टनरशिप वाली फर्म में भी ईडी की टीमें पहुंची हैं। सूचना है कि पूरे पंजाब में मोहाली, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के साथ-साथ राजस्थान के श्री गंगानगर में भी सर्च चल रही है। इस दौरान मोहाली का बड़ा सीए भी ED की रडार पर है।हाल ही में पर्यावरण मंजूरी के एक मामले में भी कुलवंत सिंह पर आरोप लगे थे। इसे लेकर गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने मान से कहा था कि आपके विधायक ही यहां रियल एस्टेट का कारोबार कर रहे हैं। इसकी आड़ में वे नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं, जिस पर लगाम कसने की जरूरत है। कुलवंत सिंह पर छापे ने पंजाब की राजनीति में भी उबाल पैदा कर दिया है। बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब में भी 550 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। मजीठिया ने ट्वीट किया कि ईडी ने आप विधायक कुलवंत सिंह पर दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले को लेकर छापा मारा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने के बाद अब ईडी ने अब शराब घोटाले के पंजाब लिंक को खोलना शुरू किया है। यह जरूरी है कि पंजाब में हुए 550 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को उजागर किया जाए, जिसका सीधा फायदा सीएम भगवंत मान और हरपाल चीमा को मिला है। बता दें कि शराब घोटाले  में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं।