बीजेपी ने खोली टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान- राज ठाकरे

 17 Nov 2023  340
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
 

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने लोगों को चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला के मुफ्त में दर्शन कराने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताई है।राज ठाकरे ने कहा कि 'मुझे लगता है कि बीजेपी ने अब 'टूर ऐंड ट्रेवल्स' का नया कारोबार शुरू किया है। उन्होंने ने आगे कहा कि बीजेपी इतने साल से सत्ता में है, जो काम किया है वह जनता के सामने लाना जरूरी है। लोगों को राम मंदिर दिखाने का लालच देने की नौबत आखिर क्यों आई है? साथ ही उन्होंने ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। आपको बता दें की राज ठाकरे ठाणे जिले के दौरे के दौरान मनसे पदाधिकारियों के साथ कोकण स्नातक चुनाव को लेकर बैठक की। ठाकरे ने कहा कि वाजपेयी के समय की बीजेपी कुछ और थी। आज की बीजेपी बहुत बदल गई है। ईडी के छापे आदि ज्यादा दिन तक नहीं चलेंगे। 

     राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि राज्य में जातिवाद पैदा कर शांति भंग की जा रही है। यह सब चुनाव से पहले शुरू हो रहा है। मनोज जरांगे पाटिल के पीछे कौन है? यह आने वाले समय में पता चलेगा। राज ने एनसीपी पर भी हमला बोलते कहा कि जब से एनसीपी की स्थापना हुई, तब से राज्य में जातिवाद शुरू हुआ है। स्वार्थ की राजनीति के चलते महाराष्ट्र को गर्त में डाला जा रहा है। महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश और बिहार बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मतदाताओं से डरना चाहिए, लेकिन पार्टियां मतदाताओं को मूर्ख बना रही हैं। लोग मुख्य विषयों से भटक गए हैं। मतदाता 5 साल तक सड़कों पर गड्ढे और बेरोजगारी की बात करते हैं और अंत में किसी अलग मुद्दे पर वोट डालकर इसकी कीमत चुकाते हैं