अब महाराष्ट्र में जमकर दिखेगी चाचा और भतीजे के बीच की लड़ाई

 02 Dec 2023  723

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में अब चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आने लगी है। यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 में जबदस्त रूप से दिखने वाली है। अजित पवार ने कर्जत में अभी से ताल ठोक दी है। लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार खेमे में घोषणा की है कि वह उन सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिसे पिछली बार एनसीपी ने जीता था। ये सीटें बारामती, शिरूर, सतारा और रायगढ़ हैं। उपमुख्यमंत्री अजित ने शुक्रवार को कर्जत में आयोजित मंथन शिविर में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम बारामती, शिरूर, सतारा और रायगढ़ की लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।  अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना नौटंकी था। उन्होंने कहा कि हम सभी लगातार शरद पवार को ये कह रहे थे कि हम लोगों को काम के लिए सरकार में जाना चाहिए। उधर, बहन सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बता दें कि शरद पवार और अजित पवार के बीच की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है।