पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को घर खाली करने का नोटिस जारी

 12 Dec 2023  366

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में निलंबित तृणमूल कांग्रेस (TMC)की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले महुआ मोइत्रा ने संसद से अपने निष्कासन के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इससे पहले सदन में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई, जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि महुआ अपने निर्वाचन क्षेत्र नादिया से पार्टी की उम्मीदवार रहेंगी। सीएम के इस ऐलान के बाद मोइत्रा रविवार को कृष्णा नगर सीट से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचीं थी। इस दौरान एक वीडियो संदेश में मोइत्रा ने आम जनता और पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया। बता दें कि ममता बनर्जी ने महुआ के निष्कासन को बीजेपी की साजिश बताया है।