केजरीवाल को ईडी ने फिर समन भेजकर तीन जनवरी को बुलाया

 23 Dec 2023  105

संवाददाता/in24 न्यूज़।
दो बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुलाये जाने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने पर अब ईडी ने पूछताछ के लिए तीसरा समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें तीन जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर में हैं। यहां सीएम दस दिनों तक साधना में रहने वाले हैं। इससे पहले ईडी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को 19 दिसंबर को समन भेजा था और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पूछताछ से एक दिन पहले यानी 20 दिसंबर को दस दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना केंद्र चले गए। जबकि ईडी ने इससे पहले शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 30 अक्टूबर को पहला समन भेजकर अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब भी सीएम ईडी मुख्यालय नहीं गए थे। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर ईडी के समन पर सवाल उठाए थे और उसे राजनीति से प्रेरित बताया था।