अब महुआ मोइत्रा पर पूर्व प्रेमी की जासूसी करवाने का आरोप

 03 Jan 2024  293

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तृणमूल कांग्रेस की संसद से निष्कासित पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की जासूसी करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई में महुआ मोइत्रा के खिलाफ अवैध रूप से जासूसी करने की शिकायत दी है। सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की निगरानी कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता अपने पूर्व प्रेमी को उनके फोन नंबर के जरिए ट्रैक कर रही है। साथ ही वह बंगाल पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी प्राप्त कर रही है। सीबीआई को लिखे पत्र में देहाद्राई ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा 2019 में सुहान मुखर्जी नाम के एक व्यक्ति को ट्रैक कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘महुआ ने मुझे मौखिक और लिखित रूप से बताया था कि वह अपने पूर्व प्रेमी को ट्रैक कर रही थी, क्योंकि उसे उस पर एक जर्मन महिला के साथ रिलेशन में होने का शक था। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अपनी चिट्ठी में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं। बता दें कि महुआ पर पहले पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है।