मोदी के खिलाफ निरुपम का हमला

 08 Oct 2018  1028

in24न्यूज़/मुंबई-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में रहने वाले यूपी-बिहार के लोगों पर लगातार हो रही हिंसा हो रही है उसे पीएम मोदी को याद रखना पड़ेगा क्योंकि उन्हें भी वाराणसी (यूपी )जाना है. संजय निरुपम ने कहा कि वाराणसी के लोगों को गले लगाने वाले पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में एक 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के बाद गैर गुजरातियों खासकर यूपी,बिहार के लोगों पर लगातार हमला किया जा रहा है जिसके कारण लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताते हुये कांग्रेस नेता निरुपम ने कहा कि यूपी के लोगों ने ही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनाया है. उन्हें यह याद रखना चाहिये। वहीँ इस मामले में गुजरात के पुलिस महासंचालक शिवानंद झा ने जानकारी देते हुये कहा कि कुल 42 केस दर्ज किया गया है जिसमें से  342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि गुजराती और गैरगुजराती मामले ने  प्रदेश के 6 जिलों को प्रभावित किया है. मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के डर से यूपी और बिहार सहित कई राज्यों के लोगों ने गुजरात से पलायन करना शुरू कर दिया है।