प्लास्टिक बंदी नहीं मानने वालों की दुकान होगी बंद

 10 Oct 2018  1074
in24न्यूज़/ मुंबई।
महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगने के बावजूद दुकानदार द्वारा प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल करने की बात सामने आयी है. जिससे नाराज राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने मंगलवार को मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई और प्लास्टिक बंदी पर बने कानून को राज्य में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुये कहा कि इस आदेश का पालन न करने वाले की दुकान में हमेशा के लिये ताला लगा दिया जायेगा। बैठक में शामिल युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंत्री रामदास कदम से बोतल बंद पानी की तर्ज पर चिप्स, नमकीन के पैकटों पर भी सरकार की तरफ से देने वाली भुगतान को लागू करने की बात कही. बतादें कि राज्य की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने राज्य में पूरी तरह प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों को वापस करने वाले लोगो को 25 और 50 पैसे कंपनी की तरफ से दिया जाता हैं।  प्लास्टिक थैलियां,चाय के कप, थर्माकोल ग्लास, डेकोरेशन थर्माकोल, होटल में पार्सल के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के चम्मच और डिब्बों प्रतिबंध लगाया गया है।