कांग्रेस को छोड़ पश्चिम बंगाल में अकेली लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

 24 Jan 2024  269

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंडिया गठबंधन की प्रमुख सदस्य और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस  ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान लिया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेली लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले कहा जा रहा था कि टीएमसी ने कांग्रेस को दो सीटें देने की पेशकश की थी। हालांकि, इसे लेकर पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबर के मुताबिक, सीएम बनर्जी का कहना है कि कांग्रेस के साथ चर्चा फेल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव मैंने उन्हें दिया, उन लोगों ने सभी पर इनकार कर दिया। इसके बाद ही बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है।’ बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में टीएमसी से 10-12 सीटों की मांग की थी। खबर के मुताबिक, सीएम बनर्जी ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस ने बंगाल में न्याय यात्रा के बारे में सूचित भी नहीं किया था। उन्होंने कहा कि शिष्टाचार के नाते उन्होंने मुझे ये जानकारी भी नहीं दी कि वह बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले टीएमसी बंगाल में कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने से भी इनकार कर चुकी है। ऐसे में टीएमसी और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्ते को समझा जा सकता है।