चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, बिफरी कांग्रेस

 25 Jan 2024  445

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनाव संबंधी खामियों को लेकर मिलने से इनकार करता है और उसका यह रवैया लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आयोग का गठबंधन के नेताओं को वीवीपैट्स को बेहतर बनाने के लिए बार-बार मिलने का आग्रह करने की बावजूद समय न देना अन्याय है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अफ़सोस की बात है कि यह स्वतंत्र संस्था इंडिया गठबंधन की पार्टियों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर रही है जो केवल मतदाताओं के द्वारा वोट डालने के बाद तुरंत बनने वाले वीवीपैट्स के बेहतर उपयोग को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वीवीपैट्स और कुछ नहीं बल्कि वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार इनकार किया जाना अन्याय है, जो हमारे लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। मतदाता के यह वेरिफाई करने का अधिकार कि उनका वोट सही ढंग से रिकार्ड किया गया है। बता दें कि इंडिया गठबंधन में अबतक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की तो पंजाब आम आदमी पार्टी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।