बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही स्पीकर को हटाने की तैयारी शुरू

 29 Jan 2024  332

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
बिहार में एनडीए की नई सरकार बनते ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर गाज गिरी है क्योंकि उन्हें हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया गया है। बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिव को थमा दिया है। जिसके बाद अब विधानमंडल का सत्र शुरू होने पर उनको हटाने की प्रक्रिया चलेगी। पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा के सचिव को अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नई सरकार के सत्ता में आने के बाद वर्तमान स्पीकर पर इस सदन को विश्वास नहीं रह गया है। इस प्रस्ताव पर जीतनराम मांझी, तारकिशोर प्रसाद और जेडीयू विधायक विनय कुमार चौधरी के भी दस्तखत हैं। बता दें कि जिस दिन विधानसभा सचिव को नोटिस मिलता है, उसके 14 दिन में अविश्वास प्रस्ताव पर सुनवाई का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में विधानसभा सत्र की तारीख भी बढ़ाई जाएगी। आगामी पांच फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना था, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में इस तारीख को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। दरअसल, अवध बिहारी चौधरी आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते हैं और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी कोटे से स्पीकर बने थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को लगता है कि अगर वह पद पर बने रहते हैं तो नई सरकार के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल हो सकता है। आरजेडी लगातार दावा कर रहा है कि जेडीयू में टूट होगी और खेला होगा। ऐसे में नीतीश सरकार अवध बिहारी चौधरी को हटाकर नया स्पीकर बनाना चाहती है। बता दें कि नितीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।