24 घंटे में दूसरी बार सीएम केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

 03 Feb 2024  74

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 24 घंटे में दूसरी बार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री को इंक्वायरी नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने टीम को अंदर घुसने नहीं दिया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 चलाने की कोशिश कर रही है और आप के सात विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच देकर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश की। वहीं, भाजपा नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 30 जनवरी को अरविंद केजरीवाल और आतिशी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयासों वाले दावों के खिलाफ शिकायत दी थी। इस मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। वहीं, इससे पहले ईडी ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए केजरीवाल को पांचवां नोटिस भी जारी किया था। लेकिन केजरीवाल के एजेंसी के सामने पेश होने के बजाय उनके समर्थकों ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आप ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहता है।