सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल को पीएम बनाना, विपक्ष पर शाह का हमला

 18 Feb 2024  74

संवाददाता/in24news 

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर परिवारवादी होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और इंडिया अलायंस का मतलब 7 परिवारवादी पार्टियां. जब इनकी पार्टियों में ही लोकतंत्र नहीं है तो देश में लोकतंत्र कैसे होगा. अमित शाह ने गठबंधन पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि इसमें शामिल सभी दल घोटालों में डूबे हुए हैं.  आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में कई घोटाले किए. पांडव-कौरवों की तरह लोकसभा चुनाव से पहले दो खेमे बने हुए हैं. मोदी के नेतृत्व में पहला खेमा एनडीए का गठबंधन है, राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है. जबकि इंडिया गठबंधन परिवारवाद का पोषक है. अगला चुनाव डेवलेपमेंट अलायंस बनाम डायनेस्टिक अलांयस का होगा. गृह मंत्री ने कहा, सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, शरद पवार का लक्ष्य बेटी को सीएम बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को सीएम  बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना और मुलायम सिंह यादव को बेटे को सीएम बनाकर ही गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी पीएम नहीं बनता. लोकतंत्र में ये जरूरी है कि सबको समान अवसर मिले.