गोवा में सत्ता के लिये तोड़जोड़ की राजनीति की शुरुवात

 16 Oct 2018  1154

in24न्यूज़/ मुंबई-  गोवा में सत्ता पर काबिज भाजपा की मनोहर पर्रिकर की सरकार पर कांग्रेस गंभीर आरोप लगाया हैं.जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ए.चेल्लाकुमार ने ये दावा किया की भाजपा सरकार से नाराज मंत्री विश्वजीत राणे आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ताधारी गठबंधन के साथ गठबंधन तोड़कर विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे जिसे मंत्री राणे ने खारिज कर दिया हैं. बीते साल हुये गोवा में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली कांग्रेस पार्टी सरकार में बनाने में असफल रही जिसका फायदा उठाते हुये भाजपा ने गोमंत पार्टी के साथ सशर्त गठबंधन करके सरकार बनायी हैं चुनाव में कांग्रेस की सीट से चुनाव जीतने वाले राणे कुछ दिन बाद ही  विधायक पद और कांग्रेस से इस्तीफा  देकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा में शामिल हो गये. कांग्रेस सचिव चेल्लाकुमार  ने कहा कि सत्ताधारी पक्ष के कई लोग हमारे सम्पर्क में हैं जिसमे  हमारे करीबी माने -जाने वाले  विश्वजीत राणे भी शामिल हैं जो अक्सर मुझे फोन करते रहते हैं भाजपा को धमकाते हुये चेल्लाकुमार ने कहा वो भाजपा को तोड़ देंगे’और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।