माया के बंगले से शिवपाल की सियासत

 17 Oct 2018  1071
संवाददाता /in24न्यूज़/
 मुंबई- समाजवादी पार्टी से बगावत करके समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव ने अपना आवास बदलकर नए सरकारी बंगले में प्रवेश कर लिया हैं.  मीडिया से बात करते हुये शिवपाल यादव ने घोषणा की कि मोर्चे का काम गुरुवार से शुरू हो जायेगा साथ ही अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उन्होंने जमकर हमला बोला यही नहीं शिवपाल ने कहा कि जो लोग बंगले को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिये कि एक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही उन्हें आवास दिया गया हैं.    
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए शिवपाल को बीजेपी की टीम बी बताया था शिवपाल ने इस पर कहा कि बीजेपी ने उन पर कोई मेहरबानी नहीं की हैं. वह 5 बार से विधायक हैं. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पूजा-पाठ के बाद हमने घर में प्रवेश कर लिया हैं और गुरुवार से पार्टी का काम शुरू हो जायेगा जिसके बाद हमें जन विरोधी सरकारों के खिलाफ काम करना है। उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास बहुत से राजनीतिक दलों से उठ गया हैं इसलिये हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया हैं. शिवपाल ने कहा कि इसी बंगले में  बैठकर हम काम करेंगे और इसी बंगले पर हम लोगों से मिलेंगे गौरतलब हैं कि जिस बंगले का आवंटन सरकार ने शिवपाल यादव को किया हैं वहां इससे पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती को आवंटित किया गया था.