एक हजार करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सपा नेता विनय तिवारी के ठिकानों पर ईडी की रेड

 23 Feb 2024  62

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला समाजवादी पार्टी के नेता के नाम से बाहर आया है। एक हजार करोड़ रुपए के बैंक लोन घोटाले मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और बाहुबली विनय शंकर तिवारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। हरियाणा-यूपी सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। विनय शंकर तिवारी उत्तर प्रदेश में पूर्व बाहुबली नेता रहे हरिशंकर शंकर तिवारी के बेटे हैं। गोरखपुर में स्थित ‘तिवारी जी’ का हाता छावनी में तब्दील हो गया है। जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपए के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है। करीब तीन घंटे से छापेमारी चल रही है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार रेड पड़ चुकी है। विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार के विधायक रह चुके हैं। वहीं हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं। चुनाव से पहले इस छापेमारी से समाजवादी पार्टी को झटका लगना तय है।