झूठ का क्रेडिट लेने में डीएमके आगे रहती है : पीएम मोदी

 29 Feb 2024  371

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
डीएमके (DMK) पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोला है। बुधवार को उन्होंने कहा कि डीएमके ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती और झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। कौन नहीं जानता कि ये लोग हमारी स्कीम पर अपने स्टीकर चिपका लेते हैं। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टीकर चिपका दिया। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके के नेता कुछ देख ही नहीं सकते हैं। जो देख नहीं सकता, उसे क्या कहते हैं, यह आप जानते हैं। ये लोग भारत की प्रगति और स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं है, जो टैक्स तमिलनाडु के भाई-बहन देते हैं, उस पैसे से इन्होंने विज्ञापन दिया और उसमें भारत का चित्र नहीं रखा। पीएम ने एक जनसभा में डीएमके और कांग्रेस पर समाज को बांटने की राजनीति करने वाले दल बताया। पीएम मोदी के मुताबिक, डीएमके और कांग्रेस सिर्फ यही काम करती है, लेकिन एनडीए सरकार ने देश के हर कोने, हर परिवार को अपना परिवार माना है। बता दें कि डीएमके इंडिया गठबंधन में शामिल है।