ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया

 30 Mar 2024  243

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी की बढ़ती मुश्किलों के बीच दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार के और मंत्री पर शिकंजा कसने की तैयारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर चुका है। आज ईडी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।ईडी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था और ये मसौदा साउथ के ग्रुप को लीक किया गया था। साथ ही आप नेता पर साउथ के शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास भी देने का आरोप लगाया है। ईडी ने पहले भी कहा था कि इस संबंधित टाइम के दौरान कैलाश गहलोत ने अपना मोबाइल नंबर भी कई बार बदला था। बता दें कि शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही जेल में हैं।