बौखलाए तोगड़िया ने भरी रामंदिर पर हुंकार ?

 22 Oct 2018  1046

in24न्यूज़/मुंबई-

देश में रामंदिर निर्माण को लेकर चल रही सियासत के बीच अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (अहिप) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को मोदी को चेतावनी देते हुये कहा हैं कि सरकार राममंदिर निर्माण के लिये कानून बनाये नहीं तो हम दूसरा रास्ता अपनायेंगे। लखनऊ में चलो अयोध्या के अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुये तोगड़िया ने कहा कि राममंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयी थी यही नहीं वर्तमान में भाजपा की केन्द्र और राज्य में सत्ता हैं लेकिन राममंदिर निर्माण के लिये सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. विपक्ष में रहते हुए हिमाचल में भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन सत्ता में आने के साढ़े चार साल बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार ने मंदिर निर्माण के लिये कुछ नहीं किया। केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सरकार तीन तलाक और एससी -एसटी एक्ट पर अध्यादेश ला सकती हैं राममंदिर पर क्यों नहीं ? प्रवीण तोगड़िया ने यहां तक कह दिया कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के मुद्दे पर किसी कोर्ट के आदेश का इंतजार वे नहीं करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए तोगड़िया ने कहा कि अगर कानून बनाकर राममंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री को ही बदल देगी।