एप्पल ने केजरीवाल के आईफोन को अनलॉक करने से किया इनकार

 03 Apr 2024  336

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब घोटाले में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आईफोन को अनलॉक करने से अमेरिका स्थित एप्पल कंपनी ने  इनकार कर दिया है। एप्पल ने कहा है कि डेटा तक केवल डिवाइस के मालिक द्वारा सेट किए गए पासवर्ड से ही पहुंचा जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक सूत्र के मुताबिक, ईडी ने आबकारी नीति घोटाले मामले की जांच के तहत केजरीवाल के फोन तक पहुंचने का अनुरोध करते हुए अनौपचारिक तरीके से एप्पल से संपर्क किया था, लेकिन कंपनी ने इनकार कर दिया।सूत्र ने बताया कि हालांकि, कोई लिखित संदेश नहीं दिया गया, लेकिन ऐप्पल को केजरीवाल का फोन खोलने में मदद करने के लिए कहा गया था क्योंकि जांच में मदद चाहिए थी, लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि एप्पल ने एजेंसी को इस तरह इनकार किया हो। केजरीवाल को उनके आवास पर घंटों पूछताछ के बाद अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति मामले में 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया। अपनी गिरफ्तारी की रात, सीएम ने कथित तौर पर अपना आईफोन बंद कर दिया था और पासवर्ड साझा करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि उनके मोबाइल फोन डेटा और चैट तक पहुंच कर ईडी को आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति और गठबंधन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ईडी ने अदालत को बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 23 से 27 मार्च के बीच हर दिन दर्ज किए गए पांच बयानों में गोलमोल जवाब दे रहे हैं।ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी के पास यह स्थापित करने के लिए पर्याप्त सबूत और अन्य आरोपियों के बयान हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब व्यापार में लाभ के बदले भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता से सौ करोड़ रुपए मांगे थे। ईडी के मुताबिक, केजरीवाल को इस बात की जानकारी थी कि कैसे रिश्वत के बदले में लाइसेंस धारकों को लाइसेंस शुल्क में छूट और कटौती और एल-1 लाइसेंस के विस्तार जैसे अनुचित लाभ दिए जा रहे थे। फिलहाल अब केजरीवाल के मोबाइल के पासवर्ड का पता लगाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढना होगा ,पर जाहिर है इसकी अलग परेशानी भी सामने आएगी।