कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की योजना बना रही है : स्मृति ईरानी

 06 Apr 2024  567

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर।  कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की है।  स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की योजना है। लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में रैलियों में भाग ले रही श्रीमती ईरानी ने शहर के व्यापारियों के साथ संवाद बैठक में लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है और उसमें लिखा है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पूरी तरह से बहाल किया जाएगा, लेकिन दबे शब्दों में वे कहते हैं कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे, जिसे हमने निरस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि नहीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की ओर से यूएपीए अधिनियम के तहत पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद राहुल गांधी संगठन से समर्थन स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब यह हालत हो गई है कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठनों का समर्थन लेना पड़ रहा है। बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं मगर वायनाड में भी इन्होने रोड शो करके कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।