मन की बात में मोदी ने की दिल की बात

 28 Oct 2018  1009

संवाददाता / in24न्यूज़ / मुंबई 

रविवार को मन की बात के जरिए रेडियो कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी पीएम मोदी ने देशवासियों से 31अक्‍टूबर को सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की साथ ही 31अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 'प्‍यारे देशवासियों, अक्‍टूबर खत्‍म होने को है. सर्दियां आ रही हैं और बदलते मौसम के साथ ही त्‍योहारों का मौसम भी आ रहा है. धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठ नवंबर को त्‍योहारों का महीना भी कहा जा सकता है. इन सभी त्‍योहारों की आपको शुभकामनाएं. त्‍योहारों में अपने स्‍वास्‍थ्‍य और समाज के हितों का ख्‍याल रखें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती विशेष होगी क्योंकि देश को सरदार पटेल की 'स्‍टैयू ऑफ यूनिटी', राष्ट्र को समर्पित होगी। गौरतलब है कि  गुजरात में नर्मदा के तट पर स्थापित विश्व की सबसे ऊंची इस गगनचुंबी प्रतिमा की ऊंचाई अमेरिका के स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना को याद करते हुए  कहा कि वे उन सभी को नमन करते हैं जो भारतीय सेना का हिस्सा हैं और अपने सैनिकों के परिवारों को भी उनके साहस के लिए सलाम करते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह वही दिन है जब भारत के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के सुझाव पर भारतीय सेना के जवान कश्मीर की धरती पर उतरे थे और घुसपैठियों से घाटी की रक्षा की थी.