मोदी ने लोकतंत्र खतरे में डाला : शरद पवार

 29 Oct 2018  1218

संवाददाता/ in24न्यूज़- मुंबई 
 
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के दो आला अफसरों के बीच चल रही प्रतिष्ठा की लड़ाई के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के पुणे जिले में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ रैली में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि आधी रात को अधिकारियों की हकालपट्टी करने वाली केंद्र सरकार सीबीआई को दबाने की कोशिश कर रही है. देश की जनता का भरोसा जांच एजेंसी से उठ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पवार ने कहा कि देश की सत्ता ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जिसने देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है. 
राकांपा प्रमुख ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर मामले में फैसला देने वाली सर्वोच्च न्यायालय पर शाह ने सवाल उठाकर ये साबित कर दिया की संविधान का भाजपा कितना सम्मान करती है और इससे यह साफ़ होता है कि न्यायालय और संविधान में स्त्री-पुरुष की समानता नहीं है. राज्य की देवेंद्र फड़णवीस सरकार को किसान विरोधी बताते हुए शरद पवार ने कहा कि राज्य में दुष्काल शुरू है और सरकार चारा छावनी तैयार करने की बात कर रही है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले चार वर्षो में एक भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जो जनहित में हो. राज्य की जनता की समस्याओं का हल निकालने का पूरा प्रयास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है. आंदोलन में शामिल राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनुस्मृति जलाया। पुणे में राकांपा की तरफ से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ रैली निकाली गई थी जिसमें राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल, पूर्व मंत्री व विधायक छगन भुजबल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.