यूपी में मंत्रियों, विधायकों को नहीं मिलेगा वीआईपी इलाज

 30 Oct 2018  987

संवाददाता/ in24न्यूज़/ मुंबई -  

 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं जिसमे मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वीआईपी इलाज नहीं मिलेगा। स्वास्थ विभाग की तरफ से निकाले गये आदेश में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के फैसले का हवाला दिया गया हैं।  सरकार की तरफ से जारी शासनादेश को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव वी. हेकामी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों के साथ एक व्यवहार होना चाहिए जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया हैं जिसकी प्रति सभी जिला के सीएमओं को भेज दिया गया हैं। बतादें कि सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले वीआईपी मरीजों के कारण सामान्य नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि सरकारी अस्पतालों में इलाज लिए आने वाले सभी मरीजों के साथ सामान्य व्यवहारकिया जाए।