दीपावली बाद राममंदिर निर्माण का कार्य शुरू - योगी आदित्यनाथ

 04 Nov 2018  1023
संवाददाता/ in24न्यूज़।  मुंबई-    
अयोध्या स्थित राममंदिर निर्माण को लेकर देश में चल रही सियासत के बीच उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देकर लोगों को चौंका दिया है. रविवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की है कि इस दीपावली के मौक़े पर अपने -अपने   घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की दीपावली के बाद राममंदिर निर्माण का काम  शुरू हो जाएगा राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मस्थल उपासना के नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकात्मकता  के भी  स्थल हैं और प्रत्येक नागरिक के लिए धर्मस्थल खुले रहने चाहिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि भगवान्  श्रीराम का जीवन आदर्शमय था जिन्होंने ,लोगो को परंपरा से रहने और समाज को नई दिशा दिखाने में बड़ी भूमिका निभाई है. गौरतलब है कि इससे पहले   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  राममंदिर निर्माण को लेकर कई बयान  दे चुके है. जिसमे उन्होंने  राम मंदिर देश एवं दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा मुद्दा बताया था। वहीं  इस दीपावली त्यौहार के मौक़े पर अयोध्या को खास सौगात मिलना तय है. उस दिन वहां खास अतिथि के रूप में आ रहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जुंग-सू कोरिया की रानी हियो ह्वांग की याद में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक की बुनियाद रखेंगी यह स्मारक दोनों देशों के प्राचीन रिश्ते को याद दिलाता रहेगा माना जाता है कि रानी हियो अयोध्या की राजकुमारी थीं. इसके अलावा मुख्यमंत्री  अयोध्या के विकास के लिए  घोषणा कर सकते है.वहीं राममंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वह करने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनका सपना है बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह मांग उठ रही है कि राम मंदिर बनाने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए हालांकि, यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जनवरी में इस पर सुनवाई होग उमा भारती ने कहा कि मैं राम जन्‍मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थी उससे जुड़े एक मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है इस पर मुझे गर्व है।