सीट बंटवारे से पहले 48 लोकसभा की समीक्षा करेगी कांग्रेस

 08 Nov 2018  1030
संवाददाता/ in24न्यूज़/मुंबई। 
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वही महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रही सीट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को अपने एक साक्षात्कार के दौरान चव्हाण ने कहा कि पार्टी ने  महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, जिससे गठबंधन को लेकर जारी बातचीत में हमें आसानी मिल सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए हमने तीन दिवसीय बैठक बुलाई है. चव्हाण के अनुसार सभी 48 लोकसभा सीटों में कांग्रेस की ताकत की समीक्षा की जाएगी जो एनसीपी के साथ सीट साझा करने के लिए होनी वाली बातचीत के दौरान हमारी मदद करेगी। सीट बंटवारे के फार्म्युले को बताते हुए चव्हाण ने कहा कि नवंबर के समाप्त होने से पहले इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनसीपी के साथ हमारा गठबंधन फर्म फूटिंग पर आधारित है और हम लोकसभा का चुनाव एक साथ लड़ेंगे। मेरा मकसद सिर्फ भाजपा को हराना है. उन्होंने कहा, सैद्धांतिक रूप से सीटों के बंटवारे का फॉर्म्युले को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. बस कुछ सीटें बची हुई हैं, लेकिन वहां कोई मतभेद नहीं है. गौरतलब है कि कर्नाटक के उपचुनाव में जीत से उत्साहित अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी अधिक सीटों पर दावा करने में भी संकोच नहीं करेगी।
उन्होंने कहा, हमने 26 सीटों के लिए कहा है, जबकि एनसीपी ने पूरे राज्य में अपनी बढ़ी ताकत को देखते हुए 24 सीटों की मांग की है।