सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें

 13 Nov 2018  1058

संवाददाता/ in24न्यूज़/ मुंबई -

नेशनल हेरॉल्ड मामलें को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. टैक्स आंकलन से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया हैं. नेशनल हेरल्ड और यंग इंडिया के बीच लेनदेन के दोबारा से टैक्स आंकलन के खिलाफ दायर की गई थी जिसकी सुनवाई  4 दिसंबर को कोर्ट ने तय किया हैं.  इससे पहले एक याचिका की सुनवाई कर रही  दिल्ली हाई कोर्ट ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को  राहत देने से इनकार कर दिया था. जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ राहुल, सोनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नान्डिस की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी बतादे कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा  पहले ही  सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया गया हैं . जिसके तहत उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ कोई याचिका दाखिल की जाती है तो उसका पक्ष भी उच्च न्यायालय सुनेगा। नेताओं को राहत न मिलने के कारण आयकर विभाग को  वर्ष 2011-12 के रिकॉर्ड की जांच करना आसान हो गया हैं भाजपा नेता सुब्रमणयम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित निजी आपराधिक शिकायत निचली अदालत में दाखिल की थी जिसकी सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई मामलें में  निचली अदालत ने सोनिया और राहुल को   19 दिसंबर 2015 को जमानत दी थी।