ताजमहल का नाम बदलना होगा गलत -शरद पवार

 14 Nov 2018  1090
संवाददाता/ in24न्यूज़/मुंबई -
   
केंद्र और उत्तर-प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जिले और स्टेशनों के नाम बदले जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने  
  कहा कि अगर ताजमहल का नाम बदला जाता हैं.तो यह गलत होगा उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ताजमहल ने भारत का सम्मान बढ़ाया हैं. 
 इसलिए उसका नाम बदलने की जरूरत नहीं हैं. पवार ने शहरों के नाम बदलने की मुहिम की आलोचना हुए कहा कि वो राममंदिर निर्माण के विरोध में नहीं हैं. मंगलवार को यशवंत राव प्रतिष्ठान में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि देश की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए नाम बदलने की मुहिम शुरु की गई हैं.पवार ने कहा कि शहरों के नाम बदलने से समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलेगा नाम बदलने की प्रक्रिया से देश में तनाव का वातावरण पैदा करने की कोशिश की जा रही हैं जिससे भयानक स्थिति पैदा हो सकती है .इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार राममंदिर निर्माण करने का दंभ भर रही हैं.राकांपा प्रमुख ने साफ़ किया कि राममंदिर निर्माण को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं हैं लेकिन मामला न्यायालय में हैं जिसके फैसले का इंतजार लोगों को करना चाहिए