राफेल विमान को लेकर केंद्र सरकार पर शिवसेना का हमला

 16 Nov 2018  1020

संवाददाता/in24न्यूज़/ मुंबई- 

 केंद्र और राज्य सरकार की सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर राफेल विमान खरीदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिये भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि राफेल विमान मामले में मौन रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का संदेह गहरा होने लगा है जिसमे कि राफेल विमान की खरीदी में कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा जताया जा रहा है. महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा कि जिस तरीके राज्य में सिंचाई घोटाले का लोग विश्वास नहीं करते उसी तरीके से राफेल विमान घोटाले का लोग विश्वास नहीं करेंगे। शिवसेना ने कहा कि यदि विपक्ष दावा कर रही है कि राफेल विमान मामले में घोटाला हुआ है तो उसकी जांच सरकार को करानी चाहिए. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं राफेल सौदे की जानकारियां सीलबंद लिफाफे में रखकर इसे उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया, जिससे लोगों का संदेह और बढ़ता जा रहा हैं. शिवसेना का ये भी कहना है कि लोग आखिर कैसे जानेंगे कि बंद लिफाफे में क्या था. गौरतलब हैं कि सोमवार को केंद्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान की कीमत से जुड़ी जानकारी एक सीलबंद लिफ़ाफ़े में उच्चन्यायालय को सौंपा, जिसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया हैं.