अयोध्या के लिए उद्धव के साथ शिवनेरी की मिट्टी

 22 Nov 2018  1013
संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई 
देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर छिड़ी सियासत के बीच 25 नवंबर को अयोध्या जाने वाले शिवसेनापक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को छत्रपति शिवाजी के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग पहुंचे जहां पर उन्होंने छत्रपति शिवाजी का दर्शन किया और वहां की मिट्टी को अयोध्या ले जाने का एलान किया। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए शिवसेना मीडिया प्रभारी हर्षल प्रधान ने बताया कि अयोध्या की अपनी यात्रा में ठाकरे छत्रपति शिवाजी के आशीर्वाद के रूप में एक कलश में शिवनेरी किले की मिट्टी लेकर जाएंगे, क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा उनके दिल के काफी करीब है. वहीँ अयोध्या दौरे के दौरान वहां रैली करने को लेकर ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने अभी तक इसके बारे में फैसला नहीं किया है। राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पार्टी के अभियान को तेज करते हुए ठाकरे ने 'पहले मंदिर, फिर सरकार' का नया नारा दिया है। बता दें कि विजयादशमी के दिन दशहरा रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए 25 नवंबर को अयोध्या जाने की घोषणा की थी।