मां को गाली देकर भी नहीं बच पाएगी कांग्रेस की जमानत

 24 Nov 2018  1082

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ ले कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी. एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं. मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का चुनाव आखिरी दौर में आते ही भाजपा में उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के खेमे में कौन किसकी जमानत बचाएगा इस बात की चिंता हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराजा लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं. देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान हैं, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है.

 

इशारों-इशारों में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कंफ्यूज है और उनकी पार्टी फ्यूज है. मोदी ने राज बब्बर की टिप्पणी पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब किसी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता तो वह किसी और की मां का अपमान करने लगता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं रही तो अब कांग्रेस के लोग मोदी की मां को गाली दे रहे हैं. पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है.