वरिष्ठ जजों चुनाव आयोग अधिकारियों को सरकार का तोहफा

 25 Nov 2018  1066
संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई- 
न्यायाधीशो ,मुख्य चुनाव आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलो पर होने वाले साजोसज्जा के लिए मुहैया की जाने वाली राशि में 100 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया हैं.जिसकी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि  मौजूदा प्रावधानों के अनुसार प्रधान न्यायाधीश के सरकारी  आवास के साजोसज्जा के लिए पांच लाख रुपये मिलते जिसे सरकार ने बढाकर 10 लाख कर दिया हैं. इस संबंध में संपदा निदेशालय द्वारा हाल ही में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को सूचना भेजी गयी है. जिसमे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के आधिकारिक आवास के साजोसज्जा के लिए मौद्रिक सीमा चार लाख रुपये से बढ़ा कर आठ लाख रुपये कर दी गई हैं. सूत्रों के अनुसार  संशोधित सीमा में फर्नीचर और बिजली के उपकरण शामिल होंगे  केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सरकार की सबसे बड़ी निर्माण एजेंसी है जो केंद्र सरकार के घरों, भवनों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाने व उनका रखरखाव करती है।