फड़नवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना

 27 Nov 2018  1029

संवाददाता /in24 न्यूज़/मुंबई - 

महाराष्ट्र में मराठा समाज के आरक्षण की सिफारिश करने वाली (राज्य का पिछड़ा वर्ग आयोग की) रिपोर्ट महाराष्ट्र विधानसभा में पेश करने के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही के दौरान मराठा और मुस्लिम समाज के आरक्षण को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि राज्य की पिछली आघाडी की सरकार ने मुस्लिम समुदाय को छात्रवृत्ति क्यों नहीं दी? सीएम ने विपक्ष से सवाल किया कि किसके शासन में रंगनाथन कमेटी का गठन हुआ था? विपक्ष केवल विभाजन कर रहा है और आरक्षण पर राजनीति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि 52 फीसदी आरक्षण में कोई बदलाव किए बिना मराठा समुदाय को स्वंतत्र रूप से आरक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि मराठा आरक्षण मुद्दे पर मंत्रिमंडल उप समिति का नेतृत्व कर रहे राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा था कि सरकार विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने से पहले मराठाओं को सामाजिक एवं शैक्षिक पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) वर्ग के तहत आरक्षण देने के लिए गुरुवार को एक विधेयक लायेगी।