साईबाबा के सहारे फड़णवीस सरकार

 02 Dec 2018  1042

संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई -

आर्थिक संकट से जूझ रही महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार को शिर्डी के साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने बड़ी राहत दी हैं. ट्रस्ट ने सरकार को अधूरे निलवांडे सिंचाई परियोजना कार्य को पूरा करने के लिए 500 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया है. इस परियोजना के जरिए अहमदनगर जिले की ज्यादातर तहसीलों की पीने के पानी की जरूरतों को पूरा किया जाएगा भाजपा शासित सरकार ने जब ट्रस्ट से सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए कर्ज की गुहार लगाई थी जिसे मान्य करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हावरे ने सरकार को 500 रूपये कर्ज देने का निर्णय लिया गौरतलब है कि इसके  पहले कभी भी  राज्य संचालित किसी परियोजना को बिना ब्याज के कर्ज नहीं दिया था मुख्यमंत्री फड़णवीस अध्यक्षता में एक फ़रवरी को कर्ज के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी मिलने के बाद दो किश्तों में फंड जारी करने का निर्देश ट्रस्ट ने शनिवार दिया हैं.