बजरंग बली की जाति मैंने नहीं बताई थी : योगी आदित्यनाथ

 13 Dec 2018  1004

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की पांचों राज्यों में हुई पराजय के बाद बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. बजरंग बली को लेकर दिए एक बयान को लेकर सीएम योगी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. यहां तक कि चुनावी हार के लिए लोग मजाक बताते हुए बजरंग बली के नाराज होने का हवाला तक दे रहे थे. बता दें कि चुनावी रैलियों एक दौरान बीजेपी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित बताया था. उनके इस बयान के बाद से ही बजरंग बली को लेकर भी जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

अब अपने उसी बयान पर सफाई पेश करते हुए सीएम योगी ने कहा है, मैंने बजरंग बली की जाति नहीं बताई. उन्होंने कहा कि देवत्व व्यक्ति के कृतित्व में समाहित होता है और किसी भी जाति का आदमी देवत्व को प्राप्त कर सकता है. उनका ये बयान चुनावों में मिली हार के बाद आया है. हालांकि विवाद शुरू होने के समय भी वह अपने बयान पर सफाई पेश कर चुके थे.