पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 41 हज़ार करोड़ की सौगात

 18 Dec 2018  978

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर आये हैं.  पीएम मोदी यहां 41,000 करोड़ रुपए की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मुंबई पहुंचने के बाद मोदी ने राजभवन में किताब ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ को विमोचन किया। इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मोदी नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है। गौरतलब कि इन योजनाओं के शुरू होने से महाराष्ट्र के विकास में कई गुना तेजी आएगी.