योगी सरकार विद्यार्थियों को देगी सालाना छात्रवृत्ति

 18 Dec 2018  946
संवाददाता/in24 न्यूज़। शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सरकार ने नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सालाना छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है. ये छात्रवृत्ति नौवीं और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत अब यूपी में सामान्य वर्ग के छात्रों को भी वजीफा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. यही नहीं योगी सरकार ने घोषणा की है कि सामान्य वर्ग के वे छात्र जिनके मां-बाप की इनकम सालाना इनकम दो लाख रुपए कर दी गई है. गौरतलब है कि पात्रता की शर्तों के मुताबिक पहले ये आय दो लाख रुपये थी. लेकिन योगी सरकार ने अब इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया है. इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है. इसी के साथ इसका फायदा तीन लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से शिक्षार्थियों में उत्साह है.