भागवत और शाह की राम मंदिर पर नई रणनीति

 22 Dec 2018  954

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 राम मंदिर के नाम पर इस देश में जो राजनीतिक आंधी आई और बीजेपी की सरकार बंनने के बाद भी राम मंदिर नहीं बनने से हर तरफ हो रही आलोचनाओं को देखते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हिंदू संतों ने शुक्रवार को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर आगे के रास्तों पर चर्चा की। यह जानकारी बैठक में हिस्सा लेने वाले धार्मिक नेताओं ने दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से 210 किलोमीटर दूर राजकोट में दो दिवसीय हिंदू आचार्य सभा बैठक में मौजूद भागवत और संतों ने स्पष्ट रूप से विचार व्यक्त किया कि मंदिर का निर्माण मई 2019 से पहले शुरू हो जाना चाहिए जब नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल समाप्त होगा। बैठक में शाह ने भरोसा दिया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा। ।