तीन तलाक पर विधेयक पारित हो : विजय गोयल

 27 Dec 2018  916

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

  तीन तलाक के मुद्दे पर गंभीरता के साथ सरकार विधेयक पारित करवाना चाहती है. गौरतलब है कि संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि मुस्लिम औरतों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं संबंधी तीन तलाक विधेयक पर चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। प्रस्तावित कानून को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। यह प्रस्तावित कानून ‘एक बार में तीन तलाक’ को अवैध घोषित करेगा और साथ ही तीन तलाक का इस्तेमाल करने वाले शौहरों के लिए तीन साल कैद की सजा का प्रावधान भी करेगा।